UP TET Previous Paper (2011-2021) : यूपीटीईटी के सभी प्रीवियस पेपर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP TET Previous Paper (2011-2021) : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी लेना चाहते हैं यूपीटेट के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर तो आप सभी भी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर कैसे ले पाएंगे सारी जानकारी में आप सभी को देने वाला हूं क्योंकि आप सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बहुत जल्द उसके आवेदन शुरू हो रहे हैं और कहीं ना कहीं आप ढूंढ रहे हैं कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर विद सॉल्यूशन के साथ मिल जाए तो चलिए आप सभी को आगे बताते हैं कि आखिर आपको कैसे प्रीवियस ईयर पेपर मिलेगा।

UP TET Previous Paper (2011-2021) : OVERVIEW

परीक्षा का नाम  UP TET
परीक्षा संस्था शिक्षा सेवा चयन आयोग
परीक्षा तिथि 29,30 जनवरी 2026
पाठ्यक्रम

UP TET Previous Paper (2011-2021) : क्यों जरूरी है प्रीवियस ईयर पेपर

UP TET Previous Paper (2011-2021) : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर हल करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है हालांकि बाद यह है कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर तो हमको मिल जाते हैं लेकिन उनका सॉल्यूशन हम ढूंढने लगते हैं और हमें बहुत ज्यादा समय लगता है इसलिए मैं यह प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर लेकर के आया हूं जो कि आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट है और इस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को आप पढ़ लेंगे तो आप सभी को पता है कि पिछले चार-पांच सालों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा नहीं हुई है जिसकी वजह से बहुत सारे नए अभ्यर्थी हैं जिनको यह भी नहीं पता है कि आखिर पेपर कैसा आता है यानी कैसे उसमें प्रश्न पूछे जाते हैं कितने प्रश्न पूछे जाते हैं यानी पेपर का पूरा मॉडल उनको पता चल जाएगा इसलिए पेपर जरूर ले और यदि आप क्वेश्चन पेपर हल करते हैं तो अधिकतर प्रश्न आपको यहीं से देखने को मिल जाएंगे जो कि आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट होंगे ।

पेपर 1 सिलेबस (Primary Level)

विषय प्रश्न अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा 1 (हिंदी) 30 30
भाषा 2 (अंग्रेज़ी/संस्कृत/उर्दू) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

पेपर 2 सिलेबस (Upper Primary Level)

विषय प्रश्न अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा 1 (हिंदी) 30 30
भाषा 2 (अंग्रेज़ी/संस्कृत/उर्दू) 30 30
गणित और विज्ञान / सामाजिक अध्ययन 60 60
कुल 150 150

UP TET Previous Paper (2011-2021) : कैसे मिलेगा यूपी टेट का पेपर

UP TET Previous Paper (2011-2021) : दोस्तों अपडेट का पेपर लेने के लिए नीचे मैंने आपको लिंक दे रखा है उसे पर क्लिक करके और नीचे व्हाट्सएप नंबर दे रखा है उसे पर आप मैसेज करके और ₹99 में आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर 2011 से लेकर के 2021 तक ले सकते हैं ।

 

UP TET Previous Paper
UP TET Previous Paper

 

दोस्तों अगर आप यूपीटीईटी के प्रीवियस ईयर पेपर लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें वहां पर आपको पेमेंट ₹99 का करना होगा उसके बाद आपको वही व्हाट्सएप पर पीडीऍफ़ का एक्सेस मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप सैंपल के रूप में पीडीएफ पहले देखना चाहते हैं तो वहां मैसेज करके आप देख भी सकते हैं उसके बाद आप खरीद सकते हैं ।

Paid – Only 99₹ ( Whatsapp- 7071417622)

प्रीवियस ईयर पीडीएफ
2011 से 2021 तक

Paper 1 (1 to 5)

Paper 2 (6 to 8) – MATH & SCIENCE, Social SCIENCE

PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पे ह्वाट्सऐप करे

WhatsApp-7071417622

 

परीक्षा का नाम UP TET
आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/

1 thought on “UP TET Previous Paper (2011-2021) : यूपीटीईटी के सभी प्रीवियस पेपर”

  1. आजकल यूपीटीईटी के पेपर तो प्रीवियस की तरह ही अनिवार्य हो गए हैं! बात है कि पेपर मिल जाता है, सलूशन ढूंढने में ही पकड़ जाते हैं और फिर उसकी खोज भी करनी पड़ती है। लेकिन बात यह है कि अगर पेपर हल करने की दुनिया में जा करके देखेंगे तो ज्यादातर प्रश्न वहीं से ही नज़र आते हैं। तो अगर दिल छोड़कर 99 रूपये देकर वो पूरा डाटा ले लिया जाए, तो शायद बहुत कुछ समय बच जाए। जाते हुए ही याद रखिए, पेपर तो अनिवार्य है, पेपर हल तो खुशी की बात है!

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp 1st, 3rd पेपर से पहले यही मिलेगा
होली के बाद यूपी डीएलएड की परीक्षा UP DELED EXAM DATE 2025 : डीएलएड परीक्षा मार्च में