UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: नमस्कार दोस्तों आप मुझसे बहुत सारे बढ़ाते हैं जो इंतजार कर रहे थे डीएलएड सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम का तो यहां पर आप सभी के लिए एक इंपॉर्टेंट नोटिफिकेशन pnp की तरफ से जारी किया गया है जहां पर आपके एग्जाम की भी बात की गई है कि आपका एग्जाम कब तक होंगे हालांकि आप सभी को बता दें यहां पर की जो नोटिस जारी की गई है उसे नोटिस में क्या चीज हैं क्या एग्जाम से रिलेटेड नोटिस है या परीक्षा फार्म से रिलेटेड नोटिस है लिए सबसे पहले हम लोग जानते हैं-

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: DELED EXAM Overview

परीक्षा का नाम UP DELED/BTC 2025
सेमेस्टर D.El.Ed 2nd, 4th
परीक्षा संस्था पीएनपी
परीक्षा माह अप्रैल
एडमिटकार्ड soon
द्वितीय सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE
चतुर्थ सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: डीएलएड द्वितीय और चतुर सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म की नोटिस?

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा फार्म के नोटिस आपको नीचे दी गई है जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा फॉर्म की बात करें अगर यहां पर की परीक्षा फॉर्म आपके कब से कब तक भरे जाएंगे तो यह नोटिस में भी आपके दिया गया है और आप को मैं बता दूं यहां पर की परीक्षा फॉर्म आपके 17 जनवरी से 25 जनवरी तक भरे जाएंगे इस संबंध में पीएनपी प्रयागराज की तरफ से ऑफिशियल आदेश भी जारी किया गया है उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं माह अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में सम्पादित कराया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा में आवेदन पत्र उन अभ्यर्थियों का पूरित कराया जाय जिनका प्रशिक्षण निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्ण हो।

परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निम्नवत् हैं –

  1.  सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2023 द्वितीय सेमेस्टर एवं डी०एल०एड० 2018, 2021 द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की परीक्षा वर्ष 2025 हेतु आवेदन पत्र बेवसाइट https://btcexam.in पर ऑनलाइन पूरित किया जाय।
  2. सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षण- 2022 चतुर्थ सेमेस्टर एवं डी०एल०एड० 2019 एवं 2022 द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की परीक्षा वर्ष 2025 हेतु आवेदन पत्र बेवसाइट https://updeledexam.in पर ऑनलाइन पूरित किया जाय।
  3. सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं के आवेदन पत्र आवेदन शुल्क सहित दिनांक 17 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक पूरित किये जायेंगे तथा उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त समय देय नहीं होगा तथा ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विगत सेमेस्टर की परीक्षाओं में कतिपय प्राचार्य डायट द्वारा परीक्षा फार्म आनलाइन आवेदन न पूरित करने वाले संस्थानों के आफलाइन आवेदन अग्रसारित करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किये जाते है। उक्त स्थिति कदापि उचित नही है। यदि पुनः इस प्रकार की स्थिति प्रकाश में आती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए दण्डात्मक कार्यवाही हेतु अनुरोध कर दिया जायगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व सम्बन्धित प्राचार्य डायट का व्यक्तिगत होगा।
  4. समस्त निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरित किये गये ऑन लाइन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य डायट द्वारा वेबसाइट के माध्यम से डायट की लॉगिन पर जाकर दिनांक 18 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक प्रमाणित करते हुए स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरान्त ही मान्य / स्वीकार किया जायेगा। प्राचार्य डायट द्वारा अस्वीकार किये गये आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होंगे।
  5. सम्बन्धित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट / निजी दोनों संस्थानों के प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करने हेतु उक्त वेबसाइट के डायट लॉगिन पर क्लिक करेंगे, तदोपरान्त स्क्रीन पर दिये गये डायट का नाम तथा पासवर्ड (PASSWORD) को अंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किये जायेंगे।
  6. समस्त डायट एवं निजी बी०टी०सी० संस्थान उक्त वेबसाइट के जनपद / विद्यालय लागिन पर क्लिक करेंगे तदोपरान्त स्क्रिीन पर दिये गये usertype (DIET/PVT COLLEGE LOGIN) तथा पासवर्ड (PASSWORD) को अंकित करते हुये ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूरित करेंगे। ऑनलाइन आवेदन अंग्रेजी वर्णमाला के कैपिटल लेटर में ही पूरित किया जायेगा। इस हेतु कालेज का पासवर्ड पूर्व में डी.एल.एड. के पूरित किये गये आवेदन पत्र के अनुसार ही होगा।
  7. समस्त निजी डी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरित किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वेबसाइट के माध्यम से डायट की लागिन पर जाकर प्रमाणित करते हुये स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरान्त ही मान्य / स्वीकार किया जायेगा। प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अस्वीकार किये गये आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होंगे।
  8. संस्थानों द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2019 के परीक्षा शुल्क सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के खाता सं०-519701010028014, IFSC CODE- UBIN 0551970 (UNION BANK OF INDIA, LIC COLONY, 147-A/58 JAWAHAR LAL NEHRU ROAD, NEAR TAGORE TOWN, COLONELGANJ SCHOOL, ALLAHABAD) पर जमा कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  9. महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2018 एवं 2021 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2023 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://btcexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू० 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  10.  महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2022 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://updeledexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  11. ऑनलाइन आवेदन में किये जाने वाली प्रविष्टियों को भली-भाँति जाँच व मिलान करने के उपरान्त ही आवेदन को सेव (Save) करते हुए सुरक्षित करें, इसमें किसी भी त्रुटि के लिए प्राचार्य डायट / सम्बन्धित संस्था ही उत्तरदायी होगी।
  12. प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश को इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि सम्बन्धित निजी डी०एल०एड० संस्थानों को उपरोक्त निर्देश से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025

उक्त दिये गये निर्देशों के अनुसार निर्धारित समयावधि के भीतर डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित करते हुए परीक्षा शुल्क जमा की रसीद /Online transaction रसीद एवं नामावली समस्त प्रशिक्षण वैचों की दिनांक 28 जनवरी 2025 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्धारित तिथि में कार्यवाही नहीं किये जाने पर अथवा परीक्षा में सम्मिलित होने से कोई प्रशिक्षणार्थी वंचित रहता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।

UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025: परीक्षा फॉर्म नोटिस

UP DELED EXAM DATE 2025
UP DELED EXAM DATE 2025
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025:
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025:
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025:
UP DELED 2nd 4th Semester Exam Date 2025:
परीक्षा का नाम UP DELED 
आधिकारिक वेबसाइट https://btcexam.in/    https://updeledinfo.in/

 

up deled 4th semester exam date 2024

deled 4th semester exam date 2024

deled 4th semester exam date

up deled 4th semester exam

deled 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam date

deled 4th semester exam

deled exam 2025

up deled 4th semester exam 2025

btc 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam 2024

deled 2nd semester 2025

up deled 4th semester exam kab hoga

up deled 4th semester ka exam kab hoga

up deled 4th semester exam date 2024

deled 4th semester exam date 2024

deled 4th semester exam date

up deled 4th semester exam

deled 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam date

deled 4th semester exam

deled exam 2025

up deled 4th semester exam 2025

btc 4th semester exam date 2025

up deled 4th semester exam 2024,

deled 2nd semester 2025

up deled 4th semester exam kab hoga

up deled 4th semester ka exam kab hoga

Leave a Comment

होली के बाद यूपी डीएलएड की परीक्षा UP DELED EXAM DATE 2025 : डीएलएड परीक्षा मार्च में