UP DELED Exam Time Table 2025: डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा केन्द्रों की सूची
UP DELED Exam Time Table 2025: नमस्कार दोस्तों डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा ३ अप्रैल कराया जाना प्रस्तावित है ऐसे में परीक्षा केदो को लेकर के नोटिफिकेशन पीएनपी सचिव के द्वारा जारी कर दिया गया है साथ में आपको यह भी बता दें कि पीएनपी सचिव के द्वारा डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के जनपदों में निर्धारित परीक्षा केदो पर ही परीक्षाएं संपादित होगी उक्त परीक्षा कराया जाने हेतु जनपद बार प्रशिक्षणरतअभ्यर्थियों की सूची आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है साथ में क्या नोटिस है क्या है खबर आई जानते हैं विस्तार से-
UP DELED Exam Time Table 2025: DELED EXAM Overview
परीक्षा का नाम | UP DELED/BTC 2025 |
सेमेस्टर | D.El.Ed 2nd, 4th |
परीक्षा संस्था | पीएनपी |
परीक्षा माह | अप्रैल |
एडमिटकार्ड | soon |
द्वितीय सेमेस्टर सिलैबस | CLICK HERE |
चतुर्थ सेमेस्टर सिलैबस | CLICK HERE |
UP DELED Exam Time Table 2025: परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी
UP DELED Exam Time Table 2025: उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं माह फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में कराया जाना प्रस्तावित है, उक्त परीक्षा जनपदों / मण्डलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षाएं सम्पादित होगी। उक्त परीक्षा कराये जाने हेतु जनपदवार प्रशिक्षणरत् अभ्यर्थियों की सूची आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में निम्न बातों का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किये जायें:-
- परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जाने का दायित्व सम्बन्धित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का संयुक्त रूप से होगा। प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य से सहमति प्राप्त करते हुए तथा समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची इस कार्यालय को प्रेषित किये जाने का दायित्व जनपद के उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का होगा।
- परीक्षा केन्द्र यथासम्भव जनपद मुख्यालय पर हो तथा वहाँ अभ्यर्थियों के पहुँचने में असुविधा न हो।
- परीक्षा केन्द्र की न्यूनतम धारण क्षमता 500 हो तथा निर्धारित केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था हों।
- परीक्षा केन्द्र अच्छी ख्याति वाले राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त इण्टर कालेजों को ही निर्धारित किया जाय।
- जहाँ पूर्व में परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हुई है उन्हे परीक्षा केन्द्र बनाये जाने में वरीयता प्रदान की जाय। डीवार / खराब छवि विद्यालय परीक्षा केन्द्र कदापि न निर्धारित किया जाये। पूर्व में जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई है, उन्हें परीक्षा केन्द्र कदापि प्रस्तावित न किया जाय।
- मान्यता पत्र निर्गमन के पश्चात जिन विद्यालयों के परीक्षार्थियों के कम से कम दो बैच परीक्षाओं में सम्मिलित हो चुके हो उन्हे ही परीक्षा केन्द्र के रूप में प्रस्तावित किया जाय।
- केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों में चहार दिवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
- परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालय मुख्य/सम्पर्क मार्ग से जुड़ा होना चाहिए ताकि वहाँ आसानी से पहुँचा जा सके और प्रश्न पत्रों की गोपनीयता की आकस्मिक जॉच एवं नकल विहीन परीक्षाओं का पर्यवेक्षण सुगमता पूर्व सम्पन्न हो सके।
- यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र पर तम्बू कनात लगाकर खुले में परीक्षा आयोजित न करायी जाय।
UP DELED Exam Time Table 2025: परीक्षा केन्द्रों की सूची
UP DELED Exam Time Table 2025: दोस्तों यहां पर उत्तर प्रदेश डीएलएड की परीक्षा आप सभी की तीन अप्रैल से प्रस्तावित है ऐसे में अगर बात करें कि यह परीक्षा आपकी किन-किन सेंटर पर होने वाली है तो इसको लेकर परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है अगर आप परीक्षा केन्द्रों की सूची को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको लिंक दे रखा है जिस पर क्लिक करके आप सूची को देख सकते हैं कि आपके शहर में कौन से स्कूल में या किन-किन स्कूलों में सिर्फ सेंटर बनाया गया है और वहीं पर आपकी परीक्षाएं होंगी
परीक्षा का नाम | UP DELED |
आधिकारिक वेबसाइट | https://btcexam.in/ https://updeledinfo.in/ |
द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा केन्द्रों की सूची | ![]() |
चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा केन्द्रों की सूची | ![]() |