UP DELED EXAM 2025: यूपी डीएलएड की परीक्षा 15 सितम्बर से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DELED EXAM 2025: यूपी डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा सितंबर माह में संपादित कराई जा सकती है ऐसे में अगर बात करें कि आपका परीक्षा फॉर्म कब तक भरे जाएंगे इसको लेकर नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा तो आप सभी को डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर सारी जानकारी इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूं तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्या है इसको लेकर खबर-

UP DELED EXAM 2025: DELED EXAM Overview

परीक्षा का नाम UP DELED/BTC 2025
सेमेस्टर D.El.Ed 1st, 3rd
परीक्षा संस्था पीएनपी
परीक्षा माह सितंबर
एडमिटकार्ड soon
प्रथम सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE
तृतीय सेमेस्टर सिलैबस CLICK HERE

UP DELED EXAM 2025: UP DELED 1ST 3RD SEMESTER EXAM DATE 2025

UP DELED EXAM 2025: दोस्तों आप ऐसे काफी सारे अभ्यर्थी लगातार इंतजार कर रहे हैं की डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कब तक होगी तो आप सभी की जानकारी के हिसाब से मैं आपको बता दूं की डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में काफी देरी हुई थी जो की कुंभ मेले को लेकर हुई थी तो जब डीएलएड द्वितीय और चतुर सेमेस्टर के परीक्षा लेट हुई है तो जाहिर सी बात है आपके डीएलएड प्रथम और तृतीय समस्या की परीक्षा भी लेट होगी जैसे ही डिलीट द्वितीय और चतुर सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट आ जाता है उसके बाद आपका नोटिफिकेशन जारी होने की पूरी उम्मीद है कि आपका परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा उसके बाद आपकी परीक्षाएं होंगी जिसको लेकर अगर रिजल्ट की बात करें तो रिजल्ट आपका जुलाई के प्रथम सप्ताह में  जारी हो सकता है और यदि जारी हो जाता है उसके बाद जुलाई के आखिरी सप्ताह तक हो सकता है नोटिफिकेशन देखने को मिल जाए डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के एग्जाम को लेकर ।

UP DELED EXAM 2025: UP DELED EXAM FORM FEES 2025

UP DELED EXAM 2025: उत्तर प्रदेश डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म की फीस नीचे आपको दी गई है और इस फीस में थोड़ा सा ऊपर नीचे हो सकता है वह ऑफीशियली फीस नोटिस में दी गई है साथ में आपके कॉलेज वाले कितनी फीस ले रहे हैं वह आपके कॉलेज पर डिपेंड करता है साथ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-

  1. संस्थानों द्वारा डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2019 के परीक्षा शुल्क सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के खाता सं०-519701010028014, IFSC CODE- UBIN 0551970 (UNION BANK OF INDIA, LIC COLONY, 147-A/58 JAWAHAR LAL NEHRU ROAD, NEAR TAGORE TOWN, COLONELGANJ SCHOOL, ALLAHABAD) पर जमा कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  2. महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2018 एवं 2021 एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2023 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://btcexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू० 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  3. महत्वपूर्ण-डी०एल०एड० प्रशिक्षण-2022 के परीक्षा शुल्क निर्धारित वेबसाइट https://updeledexam.in पर ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा शुल्क रू0 600.00 (छः सौ मात्र) प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से देय है।
  4. ऑनलाइन आवेदन में किये जाने वाली प्रविष्टियों को भली-भाँति जाँच व मिलान करने के उपरान्त ही आवेदन को सेव (Save) करते हुए सुरक्षित करें, इसमें किसी भी त्रुटि के लिए प्राचार्य डायट / सम्बन्धित संस्था ही उत्तरदायी होगी।

UP DELED EXAM 2025: डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर सभी प्रीवियस पेपर 2025

UP DELED EXAM 2025: दोस्तों नीचे मैंने आपको डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रीवियस ईयर पेपर दे रखे हैं जिनको डाउनलोड करके आप आसानी से देख सकते हैं साथ में इसमें आपको सॉल्यूशन भी मिल जाएगा हर एक प्रश्न का आंसर विस्तार से दिया गया है जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसको डाउनलोड करना बिल्कुल भी ना भूले और पूरी तरीके से प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर देखकर जरूर जाएं क्योंकि अधिकतर क्वेश्चन आपको यही से देखने को मिलते हैं ।

Paid – Only 99₹ ( Whatsapp- 7071417622)

प्रीवियस ईयर पीडीएफ
2016 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पे ह्वाट्सऐप करे

WhatsApp- 7071417622

2017
2019
2020, 2021
2022
2023, 2024

Paid – Only 99₹ ( Whatsapp- 7071417622)

प्रीवियस ईयर पीडीएफ
2016 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पे ह्वाट्सऐप करे

WhatsApp- 7071417622

2017
2018
2019
2020
2021
2022
2023, 2024

UP DELED EXAM 2025: UP DELED 1ST 3RD SEMESTER TIME TABLE 2025

UP DELED EXAM 2025: साथियों नीचे मैंने डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की एक डेट शीट बताई है जो की डेट शीट ऑफिशियल नहीं है यह डेट शीट सितम्बर माह की है और इसी डेट में आपकी परीक्षाएं हो सकती है याद रखिएगा यह ऑफिशियल डेट शीट नहीं है यही डेट शीट हो सकती है-

(प्रथम सेमेस्टर)

प्रश्न पत्र विषय दिनांक  समय
प्रथम प्रश्न पत्र बाल विकास
द्वितीय प्रश्न पत्र शिक्षण अधिगम
तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान
चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित
पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन
षष्टम प्रश्न पत्र हिंदी
सप्तम प्रश्न पत्र संस्कृत
अष्टम प्रश्न पत्र कंप्यूटर

(तृतीय सेमेस्टर)

प्रश्न पत्र विषय दिनांक  समय
प्रथम प्रश्न पत्र शैक्षिक मूल्यांकन
द्वितीय प्रश्न पत्र समावेशी शिक्षा
तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान
चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित
पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन
षष्टम प्रश्न पत्र हिंदी
सप्तम प्रश्न पत्र कंप्यूटर
अष्टम प्रश्न पत्र संस्कृत

 

परीक्षा का नाम UP DELED 
आधिकारिक वेबसाइट https://btcexam.in/    https://updeledinfo.in/

5 thoughts on “UP DELED EXAM 2025: यूपी डीएलएड की परीक्षा 15 सितम्बर से”

  1. सर नमस्कार,
    क्या डी एल एड एग्जाम २०25 परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ने की कोई जानकारी है

    Reply

Leave a Comment

होली के बाद यूपी डीएलएड की परीक्षा UP DELED EXAM DATE 2025 : डीएलएड परीक्षा मार्च में