UP DELED Scholarship Renewal 2025 : डीएलएड में स्कॉलरशिप इन छात्रों को नहीं मिलेगा
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : नमस्कार दोस्तों अगर आपने डीएलएड उत्तर प्रदेश से किसी भी जिले से कर रहे हैं और अगर आपने प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लिया था प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पूर्ण कर ली है और उसे परीक्षा में पास हो गए हैं तो अब दूसरे सेमेस्टर में स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का मौका मिल रहा है तो अब आपको फिर से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है इस फॉर्म को renewal करके आप दोबारा से स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा यदि आप द्वितीय सेमेस्टर में एडमिशन ले चुके हैं और फॉर्म को renewal करने की प्रक्रिया से गुजारना चाहते हैं तो मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि कैसे आप अपना फार्म renewal कर सकते हैं-
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : Overview
फॉर्म | UP DELED Scholarship Renewal 2025 |
आखिरी तारिख | 30/01/2025 |
प्रदेश | UP |
कोर्स | UP DELED 2025 |
HOME | ![]() |
आधिकारिक वेबसाइट | ![]() |
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : वैसे दोस्तों अगर बात करें अप स्कॉलरशिप फॉर्म renewal का मौका दूसरा सेमेस्टर यानी की द्वितीय सेमेस्टर में अभ्यर्थी जो पास हो चुके होते हैं सिर्फ उनके लिए होता है लेकिन सेशन काफी ज्यादा लेट हो चुका है काफी ज्यादा देरी हो चुकी है इस वजह से आपको प्रथम सेमेस्टर पास करने के बाद renewal को ऑप्शन मिल रहा है जिसकी निर्धारित तिथि यानी अंतिम तिथि 30 जनवरी तक निर्धारित की गई थी ऐसे में बिना देरी किए जिन अभ्यर्थियों ने अप्लाई कर दिया था वह तो अच्छी बात है लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने अप्लाई नहीं किया तो वह अब क्या करें तो उनके लिए मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आप पोर्टल की तरफ से डेट बढ़ाई जाएगी और आप इंतजार करिए थोड़ा सा एक-दो दिन में आपको अपडेट मिल जाएगा और जैसे ही यह डेट बढ़ाई जाती है उसके बाद आप अपना फार्म renewal कर सकते हैं ।
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : up deled 2nd semester scholarship Renewal 2025
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : जो भी उम्मीदवार प्रथम सेमेस्टर के स्कॉलरशिप का लाभ ले चुके हैं और वह अपना फार्म renewal करना चाहते हैं तो उसके लिए आप प्रथम सेमेस्टर में पास होने चाहिए उसके बाद सेकंड सेमेस्टर में एडमिशन लेने के बाद आप अपना फार्म renewal कर पाएंगे जिसकी लास्ट डेट 30 जनवरी 2025 थी लेकिन सुनने में यह आ रहा है कि हो सकता है अभी जो भी अभ्यर्थी अपना फार्म renewal नहीं कर पाए हैं उनके लिए फिर से डेट बढ़ाई जाए तारीख बढ़ाई जाएगी तो जब भी तारीख बढ़ाई जाती है उसके बाद आप अपना फार्म renewal कर पाएंगे ।
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : यूपी डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर स्कॉलरशिप renewal कैसे करें
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : जिन भी अभ्यर्थियों ने यूपी डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर में एडमिशन लिया है और वह सफलतापूर्वक प्रथम सेमेस्टर में उत्तीर्ण हो चुके हैं तो ऐसे अभ्यर्थी अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को renewal कर सकते हैं और आपको renewal कैसे करना है नीचे स्टेप बाय स्टेप दर्शाया गया है
- सबसे पहले यूपी डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर स्कॉलरशिप फॉर्म रिनुअल करने के लिए स्कॉलरशिप के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर आपको बगल में स्टूडेंट का ऑप्शन मिल जाएगा

- उसके बाद आपको स्कॉलरशिप रिनुअल का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको Postmatric OtherThan Inter स्टूडेंट लॉगिन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या जन्मतिथि पासवर्ड कैप्चा कोड भर के सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

- फिर भाई तरफ आपको एनपीसीआई नाम पर क्लिक करना होगा और वेरीफाई हो जाएगा
- उसके बाद नीचे आपको संस्था में जमा हेतु प्रिंट आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फार्म को डाउनलोड कर लेना है और उसको ले जाकर के अपने संस्था में जहां पर भी आप अध्ययन कर रहे हैं वहां पर आपको जमा करना होगा
- उसके बाद उसे फॉर्म को आपके कॉलेज के द्वारा फॉरवर्ड कर दिया जाएगा
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : कब तक आएगी यूपी डीएलएड स्कॉलरशिप 2025
UP DELED Scholarship Renewal 2025 : दोस्तों सभी फॉर्म renewal होने के बाद आपकी स्कॉलरशिप फरवरी के लास्ट या फिर मार्च से आना स्टार्ट हो जाती है और कुछ-कुछ अभ्यर्थियों की तो स्कॉलरशिप आखरी में या फिर कुछ अभ्यर्थियों को अप्रैल माह में भी उनके खाते में प्राप्त होती है तो आपको बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना है आप अपने कॉलेज से फॉरवर्ड करवाने के बाद अपने लोगों पैनल पर जाकर स्कॉलरशिप वाली वेबसाइट पर अपना स्टेटस बराबर चेक करते रहें । एक बात और याद रहे ऐसे अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप नहीं प्राप्त होगी जो अपने फार्म को renewal नहीं करेंगे या फिर कॉलेज में जाकर इसकी हार्ड कॉपी को जमा नहीं करेंगे और वह जब हार्ड कॉपी आगे फॉरवर्ड की जाएगी उसके बाद ही आपको स्कॉलरशिप का फायदा मिल पाएगा।
up scholarship latest news today
up scholarship
up scholarship news
up scholarship 2024-25 apply
up scholarship latest news today 2024-25
up scholarship status 2024-25
up scholarship today news
up scholarship 2024-25 renewal correction date
up scholarship news today
up scholarship latest news
up scholarship latest update
up scholarship status 2024-25 kaise check kare renewal
up scholarship news today genral
up scholarship 2024-25 apply renewal