CTET 2025 Notification: CTET के लिए आवेदन 25 अगस्त से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET 2025 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा देशभर में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता मानी जाती है। यदि आप प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) या उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं, तो CTET पास करना अनिवार्य है। इस पोस्ट में हम CTET 2025 के आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि, सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

CTET 2025 Notification: सीटेट जुलाई 2025 का फॉर्म कब तक आएगा

CTET 2025 Notification: दोस्तों आप सभी को बता दे सीटेट जुलाई 2025 का फॉर्म अभी तक नहीं आया है और इस बार जुलाई में एग्जाम नहीं हुआ है लेकिन आप सभी का एग्जाम जो है वो नवंबर और दिसंबर माह में होगा जिसको लेकर नोटिफिकेशन अगस्त के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा और आप सभी की परीक्षाएं जो है वह नवंबर माह में या दिसंबर माह में प्रस्तावित है ।

CTET 2025 Notification: सीटेट को एक बार में कैसे पास करें

CTET 2025 Notification: दोस्तों सीटेट को एक बार में पास करने के लिए आप सभी को मैं बता दूं कि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर लेना बहुत ज्यादा जरूरी है उनको सॉल्व करना या उनको बार-बार पढ़ना क्योंकि 2011 2024 तक अगर आपने सीटेट के सभी प्रीवियस ईयर पेपर अगर आपने एक बार पढ़ लिए तो बहुत सारे क्वेश्चन आपके वहां से हो जाएंगे एवं अगर आप फेल हो रहे होंगे बार-बार तो जरूर से जरूर आप सभी पास हो जाएंगे अगर आपने प्रीवियस ईयर पेपर को अच्छे से सॉल्व कर लिया तो अब यह प्रीवियस ईयर पेपर आपको मिलेंगे कहां पर तो नीचे टेबल में मैं दे रखा है कांटेक्ट नंबर वहां से संपर्क करके आप प्रीवियस ईयर पेपर ले सकते हैं-

Paid – Only 99₹ ( Whatsapp- 7071417622)

प्रीवियस ईयर पीडीएफ
2011, 2012, 2013, 2014 PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पे ह्वाट्सऐप करे

WhatsApp- 7071417622

2015, 2016, 2017
2018
2019
2020
2021, 2022, 2023, 2024

 

आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक साइट (https://ctet.nic.in) खोलें।
  2. New Registration / Apply पर क्लिक करें।
  3. Information Bulletin पढ़कर स्वीकार (accept) करें।
  4. नाम, जन्मतिथि, ई-मेल और मोबाइल डालकर रजिस्टर करें — Application No. नोट कर लें।
  5. Application No. और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  6. पेपर चुनें (Paper-1 / Paper-2 / दोनों) और परीक्षा-शहर की प्राथमिकताएँ दें।
  7. व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण सही-सही भरें।
  8. पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर निर्देशानुसार अपलोड करें।
  9. फॉर्म एक बार धीरे-धीरे देख लें और त्रुटियाँ सुधारें।
  10. ऑनलाइन फीस भुगतान करें (card/netbanking/UPI) और ट्रांजैक्शन आईडी सेव रखें।
  11. Final Submit पर क्लिक करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड/प्रिंट कर लें।
  12. एडमिट कार्ड जारी होने पर साइट से डाउनलोड कर परीक्षा-दिवस पर साथ रखें (असली ID के साथ)।

CTET 2025 परीक्षा तिथि और पैटर्न

CBSE के अनुसार CTET 2025 का आयोजन निर्धारित तिथि पर देशभर में किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी —

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक (पेपर 1)

  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 से 4:30 तक (पेपर 2)

परीक्षा पैटर्न:

  • प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे।

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।

  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

लिंक विवरण
CTET आधिकारिक वेबसाइट आवेदन और नोटिफिकेशन
Delednews.in शिक्षा और भर्ती अपडेट

Leave a Comment

✖ Close Ad
होली के बाद यूपी डीएलएड की परीक्षा UP DELED EXAM DATE 2025 : डीएलएड परीक्षा मार्च में