UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : यूपी डीएलएड की परीक्षा सितम्बर 2025 में
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : यूपी डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी परेशान है क्योंकि आप सभी को मैं बता दूं कि जब यहां पर डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में हुई है तो निश्चित है डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में देरी होगी । तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आपका डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कब तक होगी तो चलिए जानते हैं आगे-
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : DELED EXAM Overview
परीक्षा का नाम | UP DELED/BTC 2025 |
सेमेस्टर | 1st, 3rd |
परीक्षा संस्था | पीएनपी |
परीक्षा माह | सितम्बर, अक्टूबर |
प्रथम सेमेस्टर सिलैबस | CLICK HERE |
तृतीय सेमेस्टर सिलैबस | CLICK HERE |
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में देरी क्यों
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : दोस्तों यूपी डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर बहुत ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है कि आखिर यह परीक्षा कब तक होगी तो आज मैं आपको बता दूं कि डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी है और जब तक डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा का रिजल्ट नहीं आ जाता है तब तक आपके डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का डेट शीट नहीं जारी होगा अगर हम इस परीक्षा की बात करें तो यह परीक्षा आपके सितंबर माह से अक्टूबर माह के मध्य में कर ली जाएगी जिसको लेकर नोटिफिकेशन जुलाई माह की मध्य या अंत तक आने की प्रबल संभावना है अगर हम बात करें इसके नोटिफिकेशन की की इसका फॉर्म कब तक भरा जाएगा तो इसका परीक्षा फॉर्म पूरी उम्मीद है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में भरा जा सकता है ।
UP DELED 3rd Semester Exam 2025
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : कब होगी डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा
UP DELED 3rd Semester Exam 2025 : यूपी डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की अगर परीक्षा की बात करें तो यह आपकी परीक्षा अब देरी के साथ कराई जाएगी क्योंकि लगातार डीएलएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में परीक्षा में हुई है जिसकी वजह से इस परीक्षा में भी देरी होगी अभ्यर्थियों का मानना यह है कि इसकी परीक्षा कब तक होगी यह जानने के लिए अभ्यर्थी बहुत ज्यादा उत्सुक है तो आप सभी को मैं बता दो इसकी परीक्षा आपकी सितंबर से अक्टूबर माह 2025 तक कराई जाएगी इससे पहले परीक्षा कर पाना संभव नहीं लग रहा है तो आप इतनी तैयारी बनाकर चलें कि यह परीक्षा आपकी सितंबर से अक्टूबर माह में होगी उतना टाइम आप सभी के लिए है तो मैं आप सभी को बता दिया कि आपकी जो परीक्षाएं हैं वह सितंबर या फिर अक्टूबर माह में संपादित कराई जा सकती हैं ।
परीक्षा का नाम | UP DELED |
आधिकारिक वेबसाइट | https://btcexam.in/ https://updeledinfo.in/ |